इंडियन नेशनल डिफेंस वर्कर्स फेडरेशन की वर्चुअल बैठक में आगामी आंदोलन और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। अध्यक्षता कर रहे अशोक सिंह ने कहा कि मजदूर अब किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। बैठक मे आर. श्रीनिवासन महामंत्री ने इसके पूर्व बताया कि निगमीकरण के साथ-साथ हमें सरकार जो पिछले दरवाजे से हमारे साथ करने जा रही है, उस पर भी हमें सतर्क रहना है।
उन्होंने कहा कि जैसे आयुध निर्माणियों के अस्पतालों को ईएसआईसी को देने के लिए बोर्ड बन चुका है, आयुध निर्माणीयों की खाली पड़ी जमीनों पर सरकार की नजर है, केंद्रीय विद्यालयों को निगमीकरण करने के लिए बोर्ड बन चुका है। अतः आयुध निर्माणीयो के साथ-साथ हमें इन आंदोलनों को भी मजबूत बनाना पडेगा।
वहीं 22 जनवरी को निगमीकरण के सम्बंध मे जो बैठक होनी थी वह अभी तक स्थगित है। गौरतलब है कि पूर्व की बैठक में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी द्वारा अवगत कराया जा चुका है कि हमें निगमीकरण के साथ-साथ सर्विस रूल में संशोधन के लिए भी लड़ाई को मजबूत करना है।
इसके साथ ही 19 अक्टूबर 2020 को हमारे अदर डायरेक्टरेट के लिए 1 दिन की स्ट्राइक सुनिश्चित की गई थी, जिस पर हाई लेवल कमेटी बनाकर सीएलसी ने एमओडी को पत्र लिखकर बताया है कि सभी डायरेक्टरेट जॉइंट सेक्रेटरी के साथ बैठक करेंगे जैसे एयर फोर्स, आई फोर्स, डीआरडीओ आदि।
बैठक में अरुण दुबे जेसीएम- ।। द्वारा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि सबसे पहले कोविड-19 पैकेज रेट INDWF के पहल के साथ ही शुरू हुआ। डीआरडीओ द्वारा जो वैक्सीन बनाई गई, उसका वितरण अति शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। कोविड-19 से मृत्यु होने पर कर्मचारी के परिवार के सदस्य को अनुकंपा देने के लिए संघर्ष और तेज होगा।
जबलपुर से वर्चुअल बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष जय मूर्ति मिश्रा, यूथ अध्यक्ष आनंद शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हृदेश यादव ने कहा कि यूनियनों का वेरिफिकेशन इलेक्शन अभी पेंडिंग है, संभवत इस वर्ष यह चुनाव हो सकता है अतः हमें रणनीति बनाकर संगठन को और मजबूत करना है।