जेनको के एमडी से अभियंता संघ की मांग: NPS में तत्काल 14 प्रतिशत किया जाए विद्युत कंपनी का योगदान

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर विद्युत कार्मिकों के समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा की।

बैठक में अभियंता संघ के समक्ष विद्युत कार्मिकों की समस्याओं को रखा। जिनमें राज्य शासन के आदेश के तहत NPS में विद्युत कंपनी के योगदान में माह अप्रैल 2021 से वृद्धि कर 10 से 14 प्रतिशत किया जाये और इसे तत्काल कंपनी में लागू किया जाए।

सभी कैडर पर वरिष्ठता के आधार पर करंट चार्ज निकाले जाए, मुख्य रूप से सहायक अभियंता से कार्यपालन अभियंता पद हेतु। संघ द्वारा कंपनी में कैशलेस चिकित्सीय सुविधा लागू करने हेतु भी कहा गया।

अभियंता संघ की मांगों पर प्रबंध संचालक ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है। बैठक में संघ के पदुर्गेश पराशर, अध्यक्ष अभियंता संघ, उदित अग्रवाल, अनुराग नायक, सुबोध निगम, विकास शुक्ला, अर्पित चौबे एवं संदीप सुनारिया आदि उपस्थित रहे।