मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बीच पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। पंचायत चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रदेश के कलेक्टर्स की बैठक बुलाई है।
जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ 21अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे।
हालांकि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना और अलीराजपुर के कलेक्टर में शामिल नहीं होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव के बाद कभी भी पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।