Wednesday, December 18, 2024
Homeएमपीपेंशनर्स के साथ भेदभाव बंद करे एमपी-सीजी की सरकारें, की जाए एरियर्स...

पेंशनर्स के साथ भेदभाव बंद करे एमपी-सीजी की सरकारें, की जाए एरियर्स की भरपाई

मप्र विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ (पेंशनर महासंघ) सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की जबलपुर जिला शाखा तथा प्रांतीय पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक जबलपुर में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव (छिंदवाड़ा) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

बैठक में कई विषयोँ एवं मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही कुछ प्रस्ताव भी प्रस्तुत किये गये। जिसमें मध्यप्रदेश  शासन के वित्त मन्त्रालय द्वारा 15 मार्च 2024 के आदेशानुसार पेंशनर्स को जो  4 प्रतिशत (46 प्रतिशत) महंगाई राहत माह मार्च 2024 से भुगतान की गई है, उस का संशोधित आदेश नियमित कर्मचारियों के अनुरूप माह जुलाई 2023 से किया जाना चाहिए था। लेकिन एमपी-सीजी की सरकारों के भेदभावपूर्ण आदेश जारी किये जाने के कारण पेंशनर्स को 8 माह के एरियर्स का जबरदस्त नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई होना चाहिए।

इसके अलावा 1 जनवरी 2024 से लम्बित 4 प्रतिशत (50 प्रतिशत) महंगाई राहत के आदेश  आचार संहिता के समाप्त होने के उपरांत शीघ्र कराये जाने हेतु शासन एवं प्रशासन स्तर पर कार्यवाही की जायेगी, ताकि पात्र पेंशनर्स को 25 लाख रुपये ग्रेज्यूटी का लाभ मिल सके।

वहीं संगठन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन के अन्तर्गत लंबित मांगों, यथा-  पेंशनर्स को विद्युत बिलों में दी जाने वाली 25 प्रतिशत की छूट की बहाली, राज्य पुनर्गठन 2000 की धारा 49 (6) के अन्तर्गत महंगाई राहत के भुगतान हेतु दोनों राज्यों की सहमति के अवरोध को दूर किया जाये, पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये एवं आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाये, 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि के आदेश छत्तीसगढ़ शासन के अनुरूप जारी किये जायें, ताकि शेष पात्र पेंशनर्स को न्यायालय की कार्यवाही से मुक्ति मिले।

बैठक में प्रांतीय महामंत्री विजय कुमार जैन, प्रांतीय कार्य समिति के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष द्वय राजकुमार यादव एवं केजे रघुवंशी, कोषाध्यक्ष नेम कुमार जैन, प्रचार मंत्री अशोक कुमार नाहतकर, मंत्री ललित अहिरवार, सदस्य वीरेंद्र गुप्ता, जबलपुर जिला समिति के अध्यक्ष प्रदीप सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष जय नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष केके सिंह, सचिव नोखेलाल दुबे, सह सचिव अश्विन जैन, संगठन मंत्री दिनेश कुमार राठौर, सह संगठन मंत्री आरएन बहल, कार्यालय मंत्री विजय कुमार पटेवार, प्रचार मंत्री चन्द्रशेखर कछवाहा, सदस्य शंकर लाल कोष्टा, श्रीमति प्रभा श्रीवास्तव, अरविंद कुमार धोटे, हुकुम पटेल आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर