मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों की ओर से एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मप्र विद्युत नियामक आयोग को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिजली के दाम में 6 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भेजा है।
प्रदेश की पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र तथा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विद्युत नियामक आयोग के समक्ष टैरिफ याचिका प्रस्तुत की गई है।
इस याचिका में विद्युत वितरण कंपनियों की आय और व्यय के बीच बड़ा अंतर दर्शाया गया है और इस अंतर की भरपाई के लिए बिजली के दाम में 6 प्रतिशत वृद्धि किये जाने का प्रस्ताव दिया गया है।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही विद्युत वितरण कंपनियों ने बिजली के दाम में 8 से 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की थी।