मप्रविम तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र श्रीवास्तव ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि ठेका श्रमिक जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा हो गई है, उन्हें नौकरी से ना निकाला जाये, क्योंकि ठेका श्रमिक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में लगातार 12 वर्षों से कार्य कर रहे हैं, कई श्रमिकों की शादी हो गई है एवं बच्चे भी हो गये हैं, वे अपना जीवन यापन केसे करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन ने एक तरफ कर्मचारियों की उम्र 60 से 62 वर्ष कर दी है और दूसरी तरफ ठेका श्रमिकों के साथ उम्र को लेकर कुठाराघात किया जा रहा है। जबकि प्रदेश शासन के किसी भी विभाग में 45 साल से ज्यादा के उम्र के श्रमिकों को निकालने के आदेश नहीं है।
संघ के एसके मोर्या, रमेश रजक, केएन लोखण्डे, अजय कश्यप, जेके कोष्टा, मोहन दुबे, राज कुमार सैनी, शशि उपाध्याय, राकेश पटेल, गोपाल यादव, इन्द्र पाल, अमीन अंसारी, दशरथ शर्मा, मदन पटेल आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि 45 साल से ज्यादा उम्र के ठेका श्रमिकों को नौकरी से ना निकाला जाए।