मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज भोपाल के नीलम पार्क में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 3 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इस दौरान सुरेंद्र श्रीवास्तव, नारायण सिंह, मसूद खान, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, आजाद सकवार, सावन सिंह पटेल, तेजपाल सिंह तोमर, शिव सिंह राजपूत, संजीव अहिरवार, पवन यादव, अरुण ठाकुर, शंकर यादव, विनोद दास, महेंद्र बर्मन, जगदीश मेहरा आदि उपस्थित थे।
इसके पश्चात एक संयुक्त सम्मेलन भोपाल रायसेन रोड स्थित पटेल नगर के समीप ट्रांसपोर्ट नगर कोकता बायपास के पास ट्रिनिटी कॉलेज से सटे जीसी रिसोर्ट के मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने मांग की, कि आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों का संविलियन कर मानव संसाधन नीति बनाई जावे। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2013 के चुनाव के दौरान जारी जन संकल्प पत्र के अनुसार संविदा कर्मियों का नियमितीकरण कर वादा पूरा किया जाए। इसके साथ ही नियमित कर्मचारियों को फ्रिंज बेनिफिट दिया जाए।
मप्रविमं तकनीकी कर्मचारी संघ, संविदा अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ तथा आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी मोहन दुबे, असलम खान, राजेश काले, अरुण मालवीय, अरुण ठाकुर, राहुल मालवीय, मनोज भार्गव, संदीप निर्मलकर आदि के द्वारा तीनों मांगों को लेकर विचार मंथन किया गया। जिसमें सभी संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा निर्णय लिया गया है कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा तीन मांगों को लेकर 5 जनवरी 2023 तक निर्णय नहीं लिया गया तो मध्य प्रदेश के 45000 आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारी 6 जनवरी से अनिश्चितकालीन जेल भरो आंदोलन करेंगे। विचार मंथन सम्मेलन में प्रदेश 52 जिलों से आए लगभग 7000 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।