मध्य प्रदेश सरकार ने लोक सेवकों के कार्यालयीन समय में बड़ा बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों का कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक नियत कर दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शासकीय कर्मचारी प्रतिदिन कार्यालय प्रारंभ होने के निर्धारित समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करें।