एमपी के कटनी में मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के द्वारा समय-समय पर संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण व बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलियन के लिए विगत वर्ष में अनेक पत्र व्यवहार, ज्ञापन और प्रदर्शन किए गए हैं, किंतु अभी तक मध्यप्रदेश सरकार की ओर से संविदा और आउटसोर्स दोनों वर्गों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है।
जिसके कारण कर्मचारी संगठन के 18 दिसंबर 2022 को आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सर्व सहमति से 6 जनवरी 2023 को जेल भरो आंदोलन और 7 जनवरी 2023 से प्रदेश की राजधानी भोपाल में एकत्र होकर सामूहिक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जिसमें बिजली विभाग के समस्त संविदा, आउसोर्स नियमित कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित होंगे। इस संबंध में कटनी जिले में जिला कलेक्टर व अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारियों अधिकारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल, सरकारी विभाग, उद्योग व आमजन को परेशानी होगी और प्रदेश में अंधेरा छा सकता है। इस दौरान प्रदेश सचिव सतीश साहू, जिला संयोजक खुर्शीद अंसारी, जिलाध्यक्ष संदीप रजक, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला प्रभारी कृष्णा सोनी, सुमित सिन्हा, सीमा कौल, कृष्ण मोहन, सिंदे जी, अंकित शेजवाल, शुभम तिवारी, संजय द्विवेदी, संजय साहू, मेघराज शरनागत, योगेंद्र गुप्ता, शैलेन्द्र सोनी, अकील, फिरोज, अरूण सहित अनेक संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी उपस्थित थे।