मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य के अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले गुरुवार 29 जुलाई को अपनी तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एक दिन के सामूहिक अवकाश रहेंगे।
इस आंदोलन के प्रथम चरण में सभी कर्मचारी संगठनों के प्रांतीय, संभागीय, जिला, तहसील, ब्लाक स्तर के समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, लधुवेतन कर्मचारी आदि पूर्ण रूप से सम्मिलित होकर आंदोलन को गति प्रदान करेंगे।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, नरेन्द्र दुबे, अटल उपाध्याय, जवाहर केवट, प्रहलाद उपाध्याय, मुन्ना लाल पटैल, नरेन्द्र सेन, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, दुर्गेश पाण्डे, मनोज राय द्वेय, शहजाद द्विवेदी, रजनीश पाण्डे, अजय दुबे, सतीश उपाध्याय, अरूण दुबे, विनोद साहू, बलराम नामदेव, अजय राजपूत, गोपाल पाठक, हरिशंकर गौतम, गणेश चतुर्वेदी, के.के. तिवारी, कैलाश शर्मा, लक्ष्मण परिहार, हर्षमनोज दुबे, श्यामनाराण तिवारी, संतोष तिवारी, धीरेन्द्र सोनी, मो. तारिक आदि ने जिले के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि वह अपने-अपने विभाग प्रमुख को अवकाश का आवेदन देकर धरना स्थल पहुंचे तथा आन्दोलन को सफल बनाएं।