मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सख्ती करने का निर्णय ले लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके साथ मास्क नहीं लगाने पर सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने का कोई विचार नहीं है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव गृह विभाग के पास विचाराधीन है। कोरोना की तीसरी लहर की परिस्थितियां पहली और दूसरी लहर से थोड़ा अलग हैं। अधिकांश लोगों को वैक्सीन लगी होने से संक्रमित तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने किसानों से कहा कि प्रदेश में कई जिलों में बेमौसम अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को हुए नुकसान के आकलन के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दे दिए गए हैं। किसान भाई घबराएं नहीं सरकार उनके साथ खड़ी है।