एमपी सरकार ने किया तबादला लेकिन आदेश की अवहेलना कर जिला शिक्षा अधिकारी नहीं कर रहे रिलीव

शिक्षा विभाग में एमपी सरकार के आदेश की अवहेलना का मामला सामने आया है। दरअसल शासन ने स्कूल शिक्षा विभाग में कुछ अधिकारी एवं प्राचार्यो के तबादले किये हैं, जिसमें उनके आदेश में तत्काल रिलीव किये जाने की टीप लिखी हुई है, लेकिन जबलपुर में शिक्षा विभाग द्वारा चहेतों को रिलीव नहीं किया जा रहा है इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर बोल चुका है कि जिन अधिकारियों एवं प्राचार्यो का तबादला या पदोन्नति की गई है उन्हें तत्काल रिलीव किया जाये, बावजूद शिक्षा विभाग में इसका पालन नहीं हो रहा है।

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक योगेन्द्र दुबे ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इस समय एक दलाल का पूरे समय डेरा रहता है। डीईओ के चहेतों से दलाल ने यह कहकर पैसा ले रखा है की उनका तबादला रूकवा दिया जावेगा, परन्तु जानकर हैरानी होगी की तबादला आदेश जारी हुए 10 दिन से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है किन्तु दलाल के द्वारा तबादला आदेश निरस्त नहीं कराया गया है। चर्चा यह भी है की दलाल अपना स्कूल छोड सारा समय डीईओ की चाकरी या फिर तबादला पोटिंग के काम में जुटा रहता है।