भारत कृषक समाज के तत्वावधान में जबलपुर जिले में किसान जागरूकता अभियान के तहत बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किसानों से संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित होकर किसानों की समस्यायों का निराकरण कर रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार 10 अक्टूबर को जबलपुर तहसील के ग्राम बरेला में तहसील के किसानों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें तहसील के कृषक प्रतिनिधियों एवं कृषक सेवकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
इस बैठक में उपस्थित सिंचाई विभाग की अनुविभागीय यंत्री श्रीमति श्रद्धा, विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री आरएम राव, कनिष्ठ यंत्री बीके द्विवेदी ने किसानों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना व कुछ समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण कर किसानो को संतुष्ट किया। शेष का शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें उनके कार्यालयों में पूरा सम्मान मिलेगा। उनकी समस्यायों को न केवल सम्मानपूर्वक सुना जाएगा, अपितु उनका त्वरित समाधान भी किया जाएगा।
भारत कृषक समाज महाकोशल जोन के अध्यक्ष तथा किसान सेवा सेना के संरक्षक केके अग्रवाल ने कहा कि किसान अब अपने हकों और हितों के प्रति सचेत हो रहा है, अधिकारियों की उदासीनता अब कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हें दफ्तरों से बाहर निकल कर मैदान में उतरकर किसानों को सहयोग करना होगा।
कृषक समाज के महासचिव रूपेंद्र पटेल, सिहोरा तहसील अध्यक्ष रामगोपाल पटेल, कृषि विशेषज्ञ, कृषि विश्वविद्यालय बोर्ड के सदस्य, संचालन समिति के डॉ अरजरिया, डॉ आरएम पटेल, देवराज त्रिपाठी, सीमित पटेल, देवेन्द्र पटेल, जय कुमार पटेल, श्रीराम पटेल, शैलू पटेल, मुकेश साहू, राजेश सोनी, गुड्डू पटेल सहित बड़ी संख्या में कृषक सेवकों व कृषक प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत मे दिल्ली के किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसान योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के प्रतिष्ठित कृषक सेवी रमेश नवेरिया तथा संचालन अवधेश नवेरिया व सुनील साहू एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक उमेश नवेरिया ने किया।