मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पीके श्रीवास्तव संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलखाडू को शिक्षकों एवं अध्यापकों की समस्याओं से अवगत कराया गया। संघ ने मांग की है कि सभी संवर्ग के लोक सेवकों के 12, 24 एवं 30 वर्ष की सेवा उपरांत क्रमोन्नति वेतनमान के प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जावे।
इसके अलावा अध्यापक संवर्ग के लोक सेवकों को 7वें वेतनमान की तृतीय किश्त का भुगतान किया जाना, द्वितीय सेवा पुस्तिकाओं का संधारण किया जाना, महिला शिक्षिकों को पात्रतानुसार संतान पालन अवकाश स्वीकृत करना, जीपीएफ व एनपीएस की पास बुक अद्यतन की जावे, संकुल में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का मानदेय का भुगतान कराया जावे, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न कराया जावे, साथ ही शाला की वरिष्ठ शिक्षिका की गुम सेवा पुस्तिका की एफआईआर दर्ज कराना तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करना आदि से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर संघ के योगेन्द्र दुबे, डॉ नमिता शर्मा, मुकेश सिंह, प्रकाश सेन, आलोक अग्निहोत्री, मंसूर बेग, दीपक सोनी, महेश कोरी, गणेश उपाध्याय, नितिन शर्मा, वीरेन्द्र पटैल, मो. तारिक, मनोज सेन, कृष्णकांत यादव, श्यामनारायण तिवारी, राकेश दुबे, विवेक तिवारी, संतोष तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, देवदत्त शुक्ला, सोनल दुबे, धीरेन्द्र सोनी, मनीष लोहिया, सुदेश पाण्डे, बृजेश गोस्वामी, प्रणव साहू, मनोज पाटकर आदि उपस्थित रहे।