मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 30 वर्षों से लंबित विद्युत सब-स्टेशन को शीघ्र ही आधिकारिक रूप से जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। हालांकि इस सब-स्टेशन से परीक्षण के तौर पर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है।
प्रदेश के ऊर्जा में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर बताया कि मेरे लिए बेहद सौभाग्य का विषय है, लगभग 30 वषोज़्ं से लंबित विद्युत उपकेंद्र अब जनता के लिए समर्पित होने जा रहा है। ग्वालियर विधानसभा के क्षेत्र सेवानगर मे 2 करोड़ 16 लाख की लागत के इस विद्युत उपकेंद्र की आधारशिला 21 सितंबर 2020 में रखी गई थी। यह उपकेंद्र आज बनकर तैयार हो चुका है।
उन्होंने कहा कि परीक्षण तौर पर इसकी सप्लाई भी चालू कर दी गई है। जल्द ही आधिकारिक रूप से इसका उदघाटन कर क्षेत्र की जनता को समपिज़्त कर दिया जाएगा। इस विद्युत उपकेंद्र से किलागेट, रमटापुरा, लोहामंडी सहित अन्य क्षेत्र के हजारो विद्युत उपभोक्ताओं को निबाज़्ध एवं सतत विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।