Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीतकनीकी त्रुटियों की सजा कर्मचारियों का वेतन रोककर न दी जाये, वित्त...

तकनीकी त्रुटियों की सजा कर्मचारियों का वेतन रोककर न दी जाये, वित्त विभाग जल्द सुधारे खामियां

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिले के समस्त 53 विभागों के लोक सेवकों को अपना IFMIS सिस्टम में ESS (Employee Self Service) प्लेटफार्म पर अपनी स्वयं की Profile अपडेशन, पारिवारिक जानकारी, नामिनेशन, आधार कार्ड पेन कार्ड, बैंक खाता आदि जानकारी पूर्ण करने के निर्देश हैं, जिसकी अंतिम तिथि नजदीक है। किन्तु शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग में लोक सेवकों की संख्या हजारों में है तथा ESS अपडेट करने हेतु करने हेतु वित्त विभाग द्वारा IFMIS सिस्टम रात्रि 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही उपलब्ध कराई जा रही है।

जिससे इन विभाग के लोक सेवकों द्वारा अपडेशन का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है तथा कोषालय द्वारा जानकारी पूर्ण न करने वाले आहरण संवितरण अधिकारी तथा संबंधित शाखा प्रभारी लिपिकों का माह फरवरी 2022 को वेतन रोकने संबंधी आदेश जारी किये गये हैं। संघ द्वारा ESS Profile अपडेशन में वित्त विभाग की तकनीकी त्रुटियों के कारण कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को दूर करने के संबंध में पूर्व मंत्री एवं पाटन विधायक अजय विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निराकरण कराने तथा लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन न रोके जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने अनुरोध किया गया है।

इस अवसर पर संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, संजय यादव, अटल उपाध्याय, मंसूर बेग, मुकेश सिंह, बृजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डे, आलोक अग्निहोत्री, नितिन अग्रवाल, श्यामनारायण तिवारी, गगन चौबे, मनोज सेन, महेश कोरी, मनीष लोहिया, विनय नामदेव, संतोष तिवारी, मनीष शुक्ला, प्रणव साहू, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर