विद्युत कार्मिकों के लिए इग्नू पाठ्यक्रम जानकारी विषयक प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के शक्त‍िभवन ब्लॉक नंबर-16 स्थि‍त केन्द्रीय लायब्रेरी में 4 मार्च को सायं 4 बजे इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के तत्वावधान में एक प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जबलपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू के 260 से अधिक व‍िभ‍िन्न पाठ्कक्रमों की जानकारी अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को देंगे।

प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में खासतौर से इग्नू के एमबीए  एवं अर्बन प्लानिंग एन्ड डेवलपमेंट, सोशल वर्क, रूरल डेवलपमेंट, साइबर सिक्योरिटी, डिज़ास्टर मैनेजमेंट आदि संकायों में  स्नातकोत्तर उपाधि तथा पीजीडिप्लोमा, डिप्लोमा पाठ्यक्रम  की जानकारी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में इग्नू के एमबीए पाठ्यक्रम की आवश्यक योग्यता में तीन वर्ष के प्रशासनिक अनुभव की अनिवार्यता के साथ प्रवेश परीक्षा को भी समाप्त कर दिया गया है। अब कोई भी स्नातक (न्यूनतम 50% अंक) नौकरी के साथ-साथ इग्नू से एमबीए भी पूर्ण कर सकता है। इस अवसर पर इग्नू जबलपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ श्रीनिवास भी उपस्थित रहेंगे। इस प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में सभी बिजली कंपनियों के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों से उपस्थि‍ति का अनुरोध किया गया है।