मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया में हाईटेंशन लाइन में आए फाल्ट को सुधारने पोल पर चढ़ा संविदा लाइनमैन कार्य के दौरान करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद पोल पर चिपके लाइनमैन को बचाने चढ़े दो स्थानीय युवक भी करंट की चपेट में आ गए और शॉक लगने के कारण तीनों जमीन पर आ गिरे। इस हादसे में एक स्थानीय युवक की मौत हो गई, जबकि लाइनमैन करंट से बुरी तरह झुलस गया है।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 2 अक्टूबर 2022 को उमरिया जिले की चंदिया तहसील में जूनियर इंजीनियर के द्वारा संविदा कर्मी अरविंद साहू उम्र 33 वर्ष को 11 केवी लाइन में आए फाल्ट को सुधारने का देर शाम लगभग 7:30 बजे कार्य सौंपा गया था। लाइनमैन के सुधार कार्य के लिए पोल पर चढ़ने से पहले जूनियर इंजीनियर के द्वारा 33/11 केवी सब-स्टेशन से सप्लाई बंद कराकरदी गई थी।
इसके पश्चात लाइनमैन अरविंद साहू पोल में चढ़कर कार्य कर रहा था, तभी अचानक उसी समय बिजली चालू हो गई, जिससे सुधार कार्य कर रहा संविदा कर्मी करंट की चपेट में आ गया और अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अकस्मात बिजली बंद हो गई। उसी समय उधर राह से गुजर रहे राजेश यादव उम्र 33 वर्ष और मनोज साहू उम्र 30 वर्ष पोल पर चढ़कर, पोल पर लटके लाइनमैन अरविंद साहू को बचाने का प्रयास कर रहे थे।
इस दौरान फिर अचानक बिजली चालू हो गई, जिससे तीनों को करंट का झटका लगा और वे पोल से जमीन पर आ गिरे। इस हादसे में राजेश यादव को करंट लगने एवं पोल से नीचे गिरने की वजह से गंभीर चोट पहुंची थी, जिससे हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। वहीं पोल से गिरने कारण मनोज साहू को भी हाथ, पैर, कंधे में गंभीर चोट आई है, जिसका चंदिया में इलाज चल रहा है। वहीं संविदा कर्मी अरविंद साहू 11 केवी का करंट लगने की वजह से 60 प्रतिशत जल गया है, उसे जबलपुर में प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, लखन सिंह राजपूत, अरुण मालवीय, विनोद दास, राजेश शरण, सुरेंद्र मेश्राम, आजाद सकवार, दशरथ शर्मा, पुरुषोत्तम पटेल, मदन पटेल, राजेश यादव, संजय वर्मा, नीरज पटेल, दिनेश आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से संविदा कर्मी अरविंद साहू एवं लाइनकर्मी को बचाने का प्रयास करने वाले युवक मनोज साहू के इलाज के लिए सहायता राशि देने की मांग की है।