मध्य प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 25 फरवरी तक ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व में पोर्टल पर पंजीयन की तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई थी।
राज्य सरकार ने किसानों को राहत देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूँ उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तिथि को 5 दिन आगे बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि किसानों की शिकायतों के बाद ये निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किये जाने के दौरान पोर्टल धीमा होने, सर्वर डाउन होने जैसी कई शिकायतें सरकार के पास पहुंची थी, जिसे देखते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने गेहूँ उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तिथि 20 फरवरी से 25 फरवरी किये जाने के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर एवं आपूर्ति नियंत्रक को आदेश जारी कर दिए हैं।
वन विभाग के रक्षक को मिलेगा शहीद के समकक्ष दर्जा: मुख्यमंत्री चौहान