मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डायरेक्टर कमर्शियल मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड एवं डायरेक्टर टेक्निकल मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और बधाई दी।
अभियंता संघ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर सहानभूतिपूर्वक विचार करने का निवेदन करते हुए आग्रह किया कि मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एनपीएस में कंपनियों का शेयर 14 प्रतिशत करने के आदेश को जल्द से जल्द लागू किया जाए।
प्रतिनिधि मंडल में शशांक दातार, सुबोध निगम, मनोज तिवारी, हितेश तिवारी, रमाकांत गुप्ता, नेहा सिंह, गरिमा सिंह, रश्मि गुलाटी, प्रशांत भदौरिया, मोहनीश नेमा, महेश रघुवंशी, अभिनव तिवारी विकास शुक्ला उपस्थित रहे।