मध्यप्रदेश के आउटसोर्स और संविदा कर्मियों का नियमितीकरण कर केन्द्र के बराबर वेतन दिये जाने, नियमित कर्मियों को केन्द्र के समान डीए दिये जाने, मण्डल व मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में मई 2017 में पदस्थ एआरओ का प्रोवेशन पीरियड नवम्बर 2019 में समाप्त होने के बाद भी उन्हें अब तक कन्फरमेशन नही करने पर एआरओ का नियमितिकरण व स्थाईकरण के आदेश जारी करने की मांग को लेकर विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा जुलाई-अगस्त 1991 में विद्युत मण्डल में भर्ती हुए 170 कार्यालय सहायकों को 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने व उनकी ऑनलाईन सीआर पोर्टल पर अपडेट होने के बावजूद उनके तृतीय हायर पे स्केल आदेश अब तक जारी नहीं किये जाने जैसी मांगो को लेकर आक्रोशित कर्मचारी बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान 12 मार्च को भोपाल में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपेगें।