मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने मुख्यमंत्री, ऊर्जामंत्री एवं सभी छः बिजली कम्पनियों के प्रबंध संचालकों को पत्र लिखकर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 24 अक्टूबर दीपावली पर्व से पहले प्रदेश के सभी बिजली आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किये जाने की मांग की है।
मनोज भार्गव का कहना है कि पूरे मध्यप्रदेश को रोशन करने का दायित्व प्रदेश की छः बिजली कम्पनियों के 35 हजार आउटसोर्स एवं 5 हजार संविदा कर्मियों के कंधों पर है। वैसे तो इन आउटसोर्स-संविदा कर्मियों को राष्ट्रीय पर्व दीपावली अवकाश की कानूनन पात्रता है।
लेकिन यदि दीपावली के दिन इन बिजली आउटसोर्स एवं संविदा कर्मियों की ड्यूटी बिजली कम्पनी के हित में लगाई जाती है एवं इनसे उस दिन व रात में आपातकालीन काम लिया जाता है, तो इन्हें नियमित कर्मचारियों की भांति दीपावली के दिन का एक्सट्रा वेजेस मेहनताना व पारिश्रमिक दिये जाने का प्रावधान किया जाना चाहिए।