मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल की शरीर सौष्ठव व पावर लिफ्टिंग और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एमपी पावर की ओर से स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले 14 खिलाड़ियों को गत दिवस प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी व पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन और केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्युत कार्मिक उपस्थित थे।
45 वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल शरीर सौष्ठव व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एमपी पावर की ओर से पृथ्वीराज चौधरी ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अफजल खान ने 120 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, जफर आजमी ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में रजक पदक, शैलेन्द्र श्रीवास ने 83 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, जेपी गोस्वामी ने 120 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, नीरज चौहान ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक व विशाल वर्मा ने 92 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। इस टीम के मैनेजर एनबी क्षत्री थे। इस टीम के खिलाड़ियों व मैनेजर को उत्कृष्ट प्रदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
45 वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एमपी पावर की टीम ने कांस्य पदक जीता। टीम में प्रतिनिधित्व करने वाले महेश चन्द्र बलोधी, हितेश परमार, रमेश यादव, राजेश बिसेन, विनोद सोनी व मैनेजर आलोक श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।