Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीआउटसोर्स कर्मियों का बैकअप तैयार करने में जुटी एमपी ट्रांसको, सेवानिवृत्त कर्मियों...

आउटसोर्स कर्मियों का बैकअप तैयार करने में जुटी एमपी ट्रांसको, सेवानिवृत्त कर्मियों से संपर्क करने के निर्देश

मध्य प्रदेश में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में कामबंद हड़ताल कर रहे विद्युत कंपनियों के आउटसोर्स कर्मियों के बैकअप के रूप में सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संपर्क करने के निर्देश मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने अधिकारियों को दिये हैं।

कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के मुख्य अभियंता ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि विभिन्न मैदानी स्तरों में कार्यरत एवं विभाग के सेवानिवृत्त योग्य एवं अनुभवी विषय विशेष अधिकरियों एवं कर्मचारियों संपर्क किया जाये ताकि आकस्मिक रूप से आवश्यकता पडऩे पर उनका उपयोग किया जा सके।

जमीनी अधिकारियों को प्रेषित सर्कुलर में कहा गया है कि आउटसोर्स कार्मिकों की संभावित हड़ताल के दृष्टिगत रखते हुये आपके अधीनस्थ कार्यरत रहे विभिन्न मैदानी स्तरों से सेवानिवृत्त योग्य एवं अनुभवी कर्मचारियों से संपर्क कर आउटसोर्स कार्मिकों की हड़ताल के दौरान बैकअप के रूप में कार्य हेतु तैयार रखें।

ताकि किसी भी विषम अथवा आपात की स्थिति में उनकी सेवाओं का उपयोग किया जा सके तथा विपरीत स्थिति में आवश्यकता अनुसार पारेषण प्रणाली की निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। साथ ही आवश्यकतानुसार स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जा सकती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर