एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में द्वितीय अंतर विभागीय ट्रांसको प्रीमियर लीग क्रिकेट का उद्घाटन मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने पांडूताल मैदान रामपुर में किया।
अपने संबोधन में उन्होंने प्रतियोगिता आयोजित करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि कार्यालयीन कार्यों के बीच इस तरह वर्ष में एक बार खेलकूद प्रतियोगिता कार्मिकों में नई ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के अनुभव में यह देखने में आया कि प्रतियोगिता के बाद कार्मिकों ने और बेहतर ढंग से अपने कार्यों का निष्पादन किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन आज तीन मुकाबले हुए। महिलाओं के पहले मुकाबले में पावर एंजिल्स की टीम ने स्टार स्ट्राइकर को 10 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए स्टार स्ट्राइकर्स की टीम ने मेघा चक्रवर्ती के 13 रन के सहारे 8 ओवर में 52 रन बनाएं। आकांक्षा बेन और रेशमा चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में मोनिका के 24 और रजनी मरावी के 14 रन के सहारे पावर रेंजर्स ने आसानी से 10 विकेट से मैच जीत लिया।
पुरुषों के मुकाबले में आज सिस्टम बुल्स ने पावर बैरियर्स की टीम को 30 रन के अंतर से हराया। सिस्टम बुल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 109 रन बनाए। जवाब में पावर वॉरियर्स की टीम 12 ओवर में 8 विकेट पर 79 रन ही बना सकी। सिस्टम बुल्स के यदुराज राय ने 20 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की सहायता से 29 रन बनाए। पावर वेरियर्स की ओर से प्रवीण गर्ग ने 20 और मुकुल ने 17 रन बनाए। सिस्टम बुल्स की ओर से अमिनुर रहमान ने 18 रन देकर तीन, प्रवीण गर्ग ने 19 रन देकर तीन तथा शहवाज ने 9 रन देकर दो विकेट लिए।
आज के तीसरे मैच में ईएचटी जॉइंट्स की टीम ने टेस्टिंग टाइटंस को 22 रन से हराया। ईएसटी जॉइंटस की टीम 11.3 ओवर में 82 रन बनाकर आउट हो गई, जिसमें सिकदर ने 31 और सौरभ तिवारी ने 18 बनाये। जवाब में टेस्टिंग टाइटंस के एससी घोष की घातक गेंदबाजी के सामने 10.5 ओवर में 60 रन ही बना सकी। एससी घोष ने 15 रन देकर 4 विकेट लिए। टेस्टिंग टाइटन्स के चेतन यादव ने 17 रन बनाए।