एमपी ट्रांसको ग्वालियर में बनाएगी चार स्कूल, ऊर्जा मंत्री ने किया भूमि पूजन

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। आमजनों को पानी, सीवर और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएँ बेहतर तरीके से उपलब्ध हों, इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। साथ ही हमारे नौनिहालों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा नि:शुल्क मिले इसके लिये क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री तोमर शुक्रवार को उप नगर ग्वालियर में विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों के भूमि-पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी की सीएसआर निधि से उप नगर ग्वालियर के 4 स्कूलों में निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारा जा रहा है, इसके लिये उप नगर ग्वालियर में दो सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से बेहतर सुविधाएँ और शिक्षा हमारे नौनिहालों को नि:शुल्क मिलेगी। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिये सिविल अस्पताल सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। जहाँ प्रतिदिन 1000 से 1200 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएँ मिल रही हैं। किशनबाग में 30 बेडेड अस्पताल बनने जा रहा है। संजीवनी क्लीनिक भी संचालित हैं, जहाँ प्रतिदिन 100 से 150 मरीज नि:शुल्क इलाज का लाभ ले रहे हैं। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड-17 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। श्री तोमर ने टंकी परिसर में बने संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण कर, क्लीनिक की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारी से चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर कराये जा रहे हैं। हजीरा सिविल अस्पताल प्राइवेट अस्पताल की तरह सर्व-सुविधायुक्त बन चुका है। जहाँ सभी को नि:शुल्क इलाज मिल रहा है। साथ ही बिरला नगर  प्रसूति गृह का कार्य प्रगति पर है।