मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों में कार्यरत संविदा कार्मिक लगातार नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। इस बीच सुखद खबर ये है कि मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत 8 संविदा विद्युत इंजीनियर नियमित हो गए हैं।
यूनाइटेड फोरम के लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यूनाइटेड फोरम के संयोजक व्हीकेएस परिहार के सतत प्रयासों से प्रदेश की बिजली कंपनियों में लागू विद्युत संविदा पॉलिसी 2018 के तहत बिजली कंपनियों में कार्यरत संविदा कार्मिकों को कंपनियों में निकलने वाली नियमित भर्तियों में 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
इसी तारतम्य में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में नियमित सहायक अभियंताओं की भर्ती निकाली गई थी, उस भर्ती में संविदा नीति 2018 के तहत 25 प्रतिशत आरक्षण संविदा पर कार्य करने वाले सहायक अभियंताओं को दिया गया था। संविदा कार्मिकों के लिए इसी 25 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान के कारण मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 8 संविदा के सहायक अभियंता नियमित हो गए हैं।