देश के महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस के अवसर पर विद्युत अभियंताओ ने जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में अभियंता दिवस धूमधाम से मनाया। अभियंता दिवस कार्यक्रम में जबलपुर में पदस्थ विद्युत विभाग के अभियंताओं ने संघ कार्यालय पहुंच कर कार्यक्रम मे भाग लिया। अभियंता दिवस पर मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ निर्वाचित कार्यकारणी ने पूर्व अध्यक्ष व पूर्व महासचिव का शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने अभियंताओ के हितों के लिए अभियंता संघ मे रहकर संघर्ष किया।
कार्यक्रम के अगले चरण मे महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की मूर्ति का अनावरण पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ कार्यालय शेड नंबर-13 के हाल में किया गया, साथ ही मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ की वेबसाइट का अनावरण पूर्व अध्यक्ष अनीश सिंघई द्वारा किया गया।
इसी तरह अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की उपलब्धियों को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर अभियंता दिवस मनाया गया। अभियंता संघ कार्यालय में मौजूद सभी अभियंताओं ने समाज देश और विश्व के उत्थान के लिए अभियंत्रिकी कौशल का योगदान देने का वचन लिया।
मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ के अध्यक्ष इंजी हितेश तिवारी व महासचिव इंजी विकास शुक्ला ने आह्वान किया किया की इंजीनियर अपने नित नए प्रयासों अभियांत्रिकी कौशल एवं कठिन परिश्रम के समायोजन से राष्ट्र एवं समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे हम अपने परिश्रम की पराकाष्ठा एवं नवाचार से आम आदमी के जीवन स्तर को सुगम बनाने के लिए अपनी भूमिका को और सशक्त बनाएंगे।