Saturday, October 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशरिश्वत लेते पकड़ाया MPEB का अधिकारी, ट्रांसफार्मर लगवाने मांग रहा था घूस

रिश्वत लेते पकड़ाया MPEB का अधिकारी, ट्रांसफार्मर लगवाने मांग रहा था घूस

भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने बिजली कंपनी के एक अधिकारी को 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक शिवशंकर पांडेय पिता लालता प्रसाद पांडेय, निवासी एमएसीटी भोपाल, जो एक पेटी कॉन्ट्रेक्टर है, ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल संभाग मनु व्यास को शिकायती आवेदन दिया कि आरोपी एमपीईबी का उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय उप महाप्रबंधक, चांदबड़ भोपाल, द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने एवं फ़ाइल आगे बढ़ाने के लिए 25000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे है।

आवेदक के निवेदन पर आरोपी उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय 20,000 रुपये रिश्वत के लिए राजी हुआ। शिकायत सत्यापन के उपरांत आज शुक्रवार 17 जून को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक व्हीके सिंह ने ट्रेप टीम के साथ एमपीईबी के उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय को चांदबड़ स्थित एमपीईबी कार्यालय में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर