मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राजस्व संग्रहण एजेंट व्यवस्था के अंतर्गत कंपनी कार्यक्षेत्र में 81 राजस्व संग्रहण एजेंटों के माध्यम से 2 हजार 644 उपभोक्ताओं से 32 लाख 10 हजार 713 रूपये का राजस्व संग्रहण किया गया है। कंपनी द्वारा उन्हें कमीशन के रूप में 16 हजार 313 से भी अधिक रूपये दिये जाएंगे। सबसे अधिक राजस्व संग्रहण ग्वालियर क्षेत्र से प्राप्त हुआ है।
ग्वालियर अंतर्गत शिवपुरी वृत्त के श्री गगन रायजादा ने 112 उपभोक्ताओं से 4 लाख 29 हजार से अधिक की बिजली बिल राशि जमा की है और उन्हें 826 रूपये कमीशन प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार ग्वालियर के नितिन मांझी ने 48 उपभोक्ताओं से 2 लाख 92 हजार, सुरेश चन्द्र गुप्ता ने 5 उपभोक्ताओं से 1 लाख 69 हजार, अतुल चतुर्वेदी ने 24 उपभोक्ताओं से 1 लाख 55 हजार, भोपाल की योगमाया सक्सेना ने 271 उपभोक्ताओं से 3 लाख 53 हजार, सुमित कुलश्रेष्ठ ने 84 उपभोक्ताओं से 3 लाख 8 हजार, अशोकनगर की आरती देवी यादव ने 379 उपभोक्ताओं से 1 लाख 53 हजार, बैतूल के राजकुमार हिवारखेड़े ने 295 उपभोक्ताओं से 47 हजार 500 और होशंगाबाद के विपुल वानी ने 343 उपभोक्ताओं से 3 लाख 19 हजार की राशि वसूल की है।
गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र कंपनी द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए एजेंट योजना शुरू कर घर बैठे युवक/युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया है। कंपनी की राजस्व संग्रहण एजेंट योजना के अंतर्गत एजेंट के रूप में बिजली बिल जमा करने का कार्य कर युवक/युवती अपना परिवार चला रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि इस योजना से युवक/युवतियों को रोजगार के बेहतर विकल्प मिले हैं। यदि कोई युवक/युवती पूरी मेहनत, लगन और निष्ठा से इस कार्य को करेंगे तो प्रतिमाह 25 से 30 हजार या उससे अधिक भी कमा सकते हैं। बशर्ते उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार और संवाद रखें तथा अपने आसपास के ग्रामों, मोहल्लों में घर-घर जाकर कार्य करेंगे तो योजना के बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकेंगे।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने कहा है कि ऐसे नागरिक/एंजेसी/संस्था जो इस योजना के तहत एजेंट के रूप में कंपनी के साथ कार्य करना चाहते हैं वे कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नागरिक कंपनी के पोर्टल अथवा नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।