Thursday, December 19, 2024
HomeएमपीMPPKVVCL ने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 31 क‍ार्मिकों के साथ 32 कार्यालयों...

MPPKVVCL ने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 31 क‍ार्मिकों के साथ 32 कार्यालयों को भी किया पांच श्रेणियों में पुरस्‍कृत

मध्यप्रदेश विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। मनु श्रीवास्तव ने इस अवसर अपने उद्बोधन में विद्युत कंपनियों के कार्मिकों से आह्वान किया कि वे सब मिलकर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को किफायती, सुलभ व विश्वसनीय ऊर्जा उपलब्ध करवाने में महत्वूपर्ण भूमिका निभाएं।

पूर्व क्षेत्र कंपनी ने उत्‍कृष्‍ट कार्यों हेतु जारी की गई मार्गदर्शिका के आधार पर मुख्‍य रूप से 5 श्रेणियों में कार्मिकों एवं कार्यालयों को पुरस्‍कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र, रजत पदक, शील्‍ड एवं तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों हेतु 5 हजार रुपये नगद राशि पुरस्‍कार के रूप में प्रदान की गई।

संस्‍थागत श्रेणी- संस्‍थागत श्रेणी के अंतर्गत वाणिज्‍य प्रबंधन, प्रवर्तन एवं सोलर हेतू 14 कार्यालयों को पुरस्‍कृत किया गया।

Best Place to Work Implementation of 5S Methodology के अंतर्गत कार्मिक एवं उपभोक्‍ताओं को कार्यालय में बेहतर वातावरण निर्मित करने वाले 18 कार्यालयों को पुरस्‍कृत किया गया। जिसमें मुख्‍य महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन कार्यालय के साथ ही मुख्‍य अभियंता जबलपुर क्षेत्र तथा अन्‍य कार्यालयों के साथ 33 केवी हाउसिंग बोर्ड वारासिवनी को भी पुरस्‍कृत किया गया।

सामूहिक श्रेणी- सामूहिक श्रेणी के अंतर्गत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 17 कार्मिकों को पुरस्‍कृत किया गया। 

वैयक्तिक श्रेणी- वैयक्तिक श्रेणी के अंतर्गत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 14 कार्मिकों को पुरस्‍कृत किया गया। 

सिविल श्रेणी- सिविल कार्यों में समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक, कुशलता से संपादन हेतु पुरस्‍कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.) श्रीमती नीता राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्मिक, सेवानिवृत्त कर्मी, महिलाएं व बच्चे उपस्थि‍त थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर