मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ 21 परीक्षण सहायकों एवं लाइन परिचारकों को कनिष्ठ अभियंता का प्रभार सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा इन कार्मिकों को अनुमति प्राप्त पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स पूर्ण करने के उपरांत परीक्षण सहायकों एवं लाइन परिचारकों को कनिष्ठ अभियंता का प्रभार दिया गया है।
यूनाइटेड फोरम के जबलपुर रीजन संयोजक एसके पचौरी ने बताया कि काफी लंबे समय से संगठन द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए मांग की जा रही थी, लेकिन पदोन्नति पर कोर्ट में केस चलने के कारण वर्तमान में कंपनी द्वारा पदोन्नति पर रोक लगा कर रखी गई है।
हालांकि समकक्ष पदों पर कर्मचारियों को चालू प्रभार दिया जा रहा है, इसी के अंतर्गत में मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन के द्वारा जबलपुर में 21 परीक्षण सहायकों एवं लाइन परिचारकों को कनिष्ठ अभियंता का प्रभार सौंपा गया है। एसके पचौरी ने संगठन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन का धन्यवाद किया गया है।