मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा अधोसंरचना संबंधी नए कार्यों का एस्टीमेट तैयार करने तथा सर्वे के कार्य हेतु जीआईएस सर्वे मोबाइल एप तैयार किया गया है। इस मोबाइल एप को प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में लागू किया गया है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस नवाचार के लिए कंपनी के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि इस एप के निर्माण से उपभोक्ताओं के लाइन विस्तार संबंधी आवेदनों के निराकरण में गति आएगी तथा एस्टीमेट एवं सर्वे कार्यो को सटीक एवं पारदर्शी बनाया जा सकेगा।
जीआईएस सर्वे मोबाइल एप से एस्टिमेट एवं सर्वे का कार्य करने के लिए मोबाइल एप को संबंधित स्थान पर ले जाकर ही जानकारी दर्ज की जा सकेगी तथा दर्ज हुई जानकारी को परिवर्तित नहीं किया जा सकेगा, इसलिए इस एप से की गई कार्यो की गणना सटीक एवं त्रुटिहीन प्राप्त होगी। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (कार्य) वीके जैन ने फील्ड में जाकर मोबाइल एप की कार्य प्रणाली का अधिकारियों के साथ परीक्षण किया तथा एप की विश्वसनीयता को परखा गया। सभी परीक्षणों में सफल होने के उपरांत ही जीआईएस सर्वे एप को लागू किया गया है।
जीआईएस सर्वे एप में दर्ज जानकारी उच्चाधिकारियों को तत्काल दिखाई देगी, अतः संबंधित प्रकरणों में स्वीकृृति प्रदान करने में अनावश्यक विलंब नहीं होगा। इस एप की कार्यप्रणाली समझाने के लिए कंपनी क्षेत्र के चयनित अधिकारियों को जबलपुर स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मैदानी क्षेत्रों में जाकर सभी कनिष्ठ अभियंताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।