मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पेंशनरों एवं परिवार पेंशनरों को वर्तमान में छठवें वेतनमान के अंतर्गत 174 प्रतिशत एवं सातवें वेतनमान में 22 प्रतिशत की दर से मंहगाई राहत दी जा रही है।
कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने बताया कि 1 अगस्त 2022 से पेंशन/परिवार पेंशन की मंहगाई राहत में छठवें वेतनमान के अंतर्गत 15 प्रतिशत तथा सातवें वेतनमान के अंतर्गत 6 प्रतिशत की दर से वृृद्वि की गई है, जिससे मंहगाई राहत की दर बढ़कर क्रमशः 189 प्रतिशत एवं 28 प्रतिशत हो जाएगी। जबकि 1 अक्टूबर 2022 से पेंशन/परिवार पेंशन की मंहगाई राहत में, छठवें वेतनमान के अंतर्गत 12 प्रतिशत तथा सातवें वेतनमान के अंतर्गत 5 प्रतिशत की दर से वृृद्वि की गई है। इस वृद्वि से मंहगाई राहत की दर बढ़कर क्रमशः 201 प्रतिशत एवं 33 प्रतिशत हो जाएगी।
कंपनी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी मंहगाई राहत देय होगी तथा बढी हुई मंहगाई राहत राशि का भुगतान माह जनवरी 2023 की पेंशन/परिवार पेंशन के साथ किया जाएगा। 1 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 तक के पांच माह की एरियर्स राशि का भुगतान अप्रेल 2023 से पांच बराबर किश्तों में किया जाएगा, जबकि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2022 तक के तीन माह की एरियर्स राशि का भुगतान अप्रेल 2023 से तीन बराबर किश्तों में किया जाएगा।