Sunday, January 19, 2025
HomeएमपीMPPKVVCL इंदौर की रीजनल मीटर टेस्टिंग लैब को भी मिली एनएबीएल की...

MPPKVVCL इंदौर की रीजनल मीटर टेस्टिंग लैब को भी मिली एनएबीएल की मान्यता

देश की परीक्षण प्रयोगशाला को राष्ट्रीय स्तर की मान्यता देने वाली एकमात्र संस्था नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड फार टेस्टिंग एंड कॉलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) से मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की दूसरी टेस्टिंग लैब को भी मान्यता मिल गई है।

MPPKVVCL इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर पोलोग्राउंड स्थित ट्रांसफार्मर, केबल, कंडक्टर की टेस्टिंग करने वाली लैब को पिछले वर्ष एनएबीएल सर्टिफिकेट मिला था। इसके बाद शुक्रवार को उज्जैन स्थित रीजनल मीटर टेस्टिंग की अत्याधुनिक लैब को भी एनएबीएल सर्टिफिकेट मिला है। 

एमडी तोमर ने बताया कि इंदौर और उज्जैन की दोनों लेब में बिजली के महत्वपूर्ण उपकरणों की अत्याधुनिक तरीके से टेस्टिंग हो रही है। दोनों ही लैब को आत्मनिर्भर भारत अभियान में निर्मित किया गया। 

उन्होंने बताया कि इंदौर के पोलोग्राउंड स्थित मीटर टेस्टिंग की अत्याधुनिक लैब को भी एनएबीएल दर्जा दिलाने की सभी कार्रवाई पूर्ण कर दी गई है। दो सप्ताह में इंदौर की मीटर टेस्टिंग लैब को भी एनएबीएल सर्टिफिकेट मिलने की पूरी संभावना है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर