Thursday, January 9, 2025
Homeएमपीमप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विभिन्‍न संवर्ग के कार्मिकों को...

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विभिन्‍न संवर्ग के कार्मिकों को दी उच्‍च वेतनमान की सौगात

मध्‍य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 3 जनवरी 2025 को जारी अपने आदेश में विभिन्‍न श्रेणी के कार्मिकों को उच्‍च वेतनमान की स्वीकृति प्रदान की, जिनमें कनिष्‍ठ अभियंता, कार्यालय सहायक, परीक्षण सहायक, सिविल सुपरवाईजर संवर्ग के कुल 94 कार्मिकों को वेतनमान का लाभ प्राप्‍त हुआ ।

कंपनी द्वारा जारी आदेश में उच्‍च वेतनमान की स्वीकृति पाने वाले कार्मिकों में, कनिष्‍ठ अभियंता पद के 16 कार्मिक, कार्यालय सहायक पद के 60 कार्मिक, परीक्षण सहायक पद के 17 कार्मिक स‍हित सिविल सुपरवाईजर पद का 1 कार्मिक शामिल हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर