एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के टेबल टेनिस प्रभारी व वरिष्ठ खिलाड़ी अनूप चौहान को अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता के समापन समारोह में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह व पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनीत तिवारी ने सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि अनूप चौहान पिछले 40 वर्षों से टेबल टेनिस खेल, प्रशिक्षण, अंपायरिंग से जुड़े हुए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश के साथ मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल का प्रतिनिधित्व किया है। अनूप चौहान ने तीन बार अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को तृतीय स्थान दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अनूप चौहान पिछले तीन वर्षों से केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के टेबल टेनिस प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 45 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता के समापन समारोह में पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे अनूप चौहान को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर क्षेत्र व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता वीके कैथवार ने ट्राफी से सम्मानित किया।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद की ओर से अनूप चौहान को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। अनूप चौहान 29 सितंबर को 37 वर्षों की सेवा के उपरांत एमपी पावर मैनेजमेंट से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।