मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने प्रमुख लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कटनी आगमन पर ज्ञापन सौंपकर यथाशीघ्र मांगों के निराकरण का अनुरोध किया।
बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के सतीश साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री को बिजली विभाग में संविलियन, अधिनियम 1948 के तहत न्यूनतम वेतन रिवाइज करके केंद्र सरकार के आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों के बराबर वेतन देने की मांग की गई।
इसके अलावा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि आउटसोर्स कर्मचारियों पर अधिकारियों के द्वारा तानाशाहीपूर्ण तरीके से दबाव बनाकर कार्य कराया जा रहा है और आउटसोर्स कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री के द्वारा मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया गया है।
ज्ञापन के दौरान बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष सतीश साहू, मीडिया प्रभारी कृष्णा सोनी, जिला प्रभारी संदीप रजक, संदीप कुशवाहा, सारो, महेंद्र, सुखदेव, शिवम्, शैलेन्द्र एवं अन्य आउटसोर्स कर्मचारी उपस्थित रहे।