मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रख-रखाव और बिजली सुधार के कार्य हाईटेक उपकरणों के माध्यम से कर रही है। कंपनी द्वारा अपने सभी लाइन कर्मियों को एक आधुनिक सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गयी है। इसके माध्यम से लाइनकर्मी बिजली सुधार के कार्य अल्प समय में बड़ी आसानी और सुरक्षा के साथ कर रहे हैं।
कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा किट में सेफ्टी बेग के साथ फुल बॉडी सेफ्टी बेल्ट, कटिंग प्लायर, स्क्रू ड्रायवर, नियोन टेस्टर, डिस्चार्ज रॉड, हेलमेट, इन्सुलेटेड रबर हैण्ड ग्लब्स, टॉर्च, लैडर, लाइव करंट डिटेक्टर आदि सुरक्षा सामग्री शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा 16 स्काई लिफ्ट मशीनों से बिजली लाइनों के रख-रखाव का कार्य किया जा रहा। इन स्काई लिफ्ट मशीनों से विद्युत मेन्टीनेन्स का काम न्यूनतम समय में और गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है।