मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत नरसिंहपुर सर्किल के गाडरवाडा संभाग के सांईखेडा वितरण केन्द्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता राकेश सिंह एवं उनके स्टाफ के साथ हुई मारपीट की घटना और आरोपियों पर कार्यवाही न किये जाने को लेकर आक्रोशित विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बुधवार को दिन भर कार्य का बहिष्कार किया।
दिनभर हड़ताल पर रहे अधिकारी व कर्मचारियों ने 6 घंटे तक साईंखेड़ा थाने में धरना दिया और इसके पश्चात एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर यथाशीघ्र कार्यवाही किये जाने मांग की। इसके साथ ही इस दौरान दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक साईंखेड़ा डीसी की विद्युत आपूर्ति भी बंद रही।
गौरतलब है कि 28 नवंबर को नरसिंहपुर सर्किल अंतर्गत साईखेडा वितरण केन्द्र में पदस्थ प्रभारी राकेश सिंह एवं उनके स्टाफ के साथ आरोपी निरंजन गुर्जर एवं उनके साथियों के द्वारा गालीगलौच एवं मारपीट की गई थी। मारपीट में राकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
इस अवसर पर एई अरुण ठाकुर, जेई मोनिका नामदेव, अखिलेश पाटीदार, संदीप डोडे, संदीप रघुवंशी सहित करीब तीन सौ से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।