एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आज रामपुर स्थित मशाल परिसर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन और केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता थे।
इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव कार्यालय आलोक श्रीवास्तव सहित खेल प्रभारियों एवं खिलाड़ियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। हॉकी प्रभारी शकील शहजादा ने उपस्थित खिलाड़ियों को शपथ दिलाई कि वे हॉकी के विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और खिलाड़ी व प्रशिक्षक के रूप में हॉकी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के हॉकी प्रभारी एनबी क्षत्रिय, बीएस त्रिपाठी, नासिर अली, संजय केने, राकेश यादव, राकेश स्वामी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के प्रभारी एनबी क्षत्रिय ने हॉकी के जादूगर मेजर और जबलपुर के अंतरंग संबंध पर उपस्थितजन को जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि ध्यानचंद की अंतिम जबलपुर यात्रा वर्ष 1975 में हुई थी। वे मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के तत्कालीन अध्यक्ष डब्ल्यूवी ओक के आमंत्रण पर अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने विशेष रूप से झांसी से आए थे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 31 जनवरी 1975 को हुआ था। रेलवे स्टेडियम में पूरी प्रतियोगिता खेली गई। उद्घाटन के मौके पर ध्यानचंद का शानदार स्वागत किया गया। 2 फरवरी 1975 को मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। हॉकी के विख्यात जादूगर को जबलपुरवासियों ने अंतिम बार देखा।
समापन अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने 45वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली एमपी पावर टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील यादव ने किया।