एमपी पॉवर मैनजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्रन ने कहा है कि ऊर्जा संरक्षण एवं जनजागृति के लिए हमें गहराई से सोचना चाहिए और राज्य की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कारगर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने ग्रीन इनर्जी के उत्पादन के लिए सघन प्रयास करने की आवश्यकता बताई। श्री राजेन्द्रन भोपाल में एपेक (एपीएसी) न्यूज नेटवर्क के तत्वावधान में आयोजित “सस्टेनेबल इनर्जी कॉन्क्लेव” के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। यह कार्यक्रम एपेक (एपीएसी) न्यूज नेटवर्क के तत्वावधान में श्नाइडर इलेक्ट्रिक एवं अबीबा के सहयोग से भोपाल में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में श्नाइडर इलेक्ट्रिक के बिजनेस हेड फैजल मसूद ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और भावी पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि हम विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में नवाचार और डिजीटलाइजेशन को अपनायें । कार्बन फुटप्रिंट को कम करने एवं ग्रीन इनर्जी को बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता बताई गई।
उन्होंने बताया कि श्नाइडर इलेक्ट्रिक कार्बन फुटप्रिंट कम करने वाले ग्रिड अधोसंरचना को डिजाइन करने, संचालन करने और ग्रीन इनर्जी की दुनिया के लिये व्यापक काम कर रही है। इस मौके पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) अभिषेक मार्तण्ड, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार भागवतकर एवं बीएचईएल के अपर महाप्रबंधक अनुराग शुक्ला द्वारा विद्युत अधोसंरचना में किये जा रहे सुधारों पर प्रस्तुतिकरण दिया।