Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीबिजली कपंनियों के मुख्यालय शक्त‍िभवन में आयोजित होगा नववर्ष अभ‍िनंदन समारोह

बिजली कपंनियों के मुख्यालय शक्त‍िभवन में आयोजित होगा नववर्ष अभ‍िनंदन समारोह

मध्य प्रदेश की बिजली कपंनियों के मुख्यालय शक्त‍िभवन में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय के संयोजन में शक्त‍िभवन के ब्लॉक नंबर 14-15 के समक्ष नववर्ष अभ‍िनंदन कार्यक्रम का आयोजन 2 जनवरी को प्रात: 10 किया गया है।

इस समारोह में जबलपुर स्थि‍त सभी बिजली कंपनियों के अभ‍ियंता व कार्मिक शामिल होंगे। इस समारोह में सभी कार्मिकों से उपस्थि‍ति का अनुरोध किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर