Friday, December 27, 2024
Homeएमपीमतदान प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 208 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नोटिस...

मतदान प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 208 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नोटिस जारी

इंदौर जिले में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए व्यापक तैयारियां जारी है। मतदान के लिए मतदान दलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विगत दिनों सम्पन्न हुये प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहे 208 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

बताया गया कि मतदान दल हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-एक के 15 अप्रैल से 19 अप्रैल 2024 तक आयोजित किये गये प्रशिक्षण में बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहे 152 कार्मिकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

इसी प्रकार मतदान अधिकारी-दो एवं मतदान अधिकारी-तीन के गत 22 अप्रैल एवं 23 अप्रैल 2024 को आयोजित किये गये प्रशिक्षण में बिना किसी कारण के 56 अनुपस्थित रहे कार्मिकों को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर