Friday, January 17, 2025
Homeएमपीजबलपुर में राजस्‍व महाअभियान में लापरवाही करने वाले 49 पटवारियों को जारी...

जबलपुर में राजस्‍व महाअभियान में लापरवाही करने वाले 49 पटवारियों को जारी हुआ नोटिस

जबलपुर में भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी अधिकारी व संयुक्‍त कलेक्‍टर ऋषभ जैन ने पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इनमें जबलपुर तहसील के चार, कुंडम और रांझी के एक-एक, पाटन और सिहोरा के दो-दो, मंझौली के तीन, शहपुरा और पनागर के चार-चार, गोरखपुर के चार तथा अधारताल तहसील के 18 पटवारी शामिल है।

ज्ञात हो कि राजस्‍व महाअभियान सरकार की प्राथमिकता में है और इस महत्‍वपूर्ण कार्य में पटवारियों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री, नक्शा तरमीम, आधार आरओआर लिंकिंग एवं पीएम किसान ई-केवायसी मे निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति अत्यन्त कम थी।

कम प्रगति लाने वाले पटवारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अभियान के दौरान अपनी प्रगति सुधारें अन्‍यथा अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जायेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर