मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी संघ के घटक दल के सदस्यों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर के अधिष्ठाता से मुलाकात की।
चर्चा के दौरान संघ ने पूर्व में दिए गए ज्ञापन का हवाला देते हुये कहा कि व्यापमं द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से पुन: परीक्षा लेने का, शासन का जो निर्णय था, वह न्याय संगत नहीं था। जिसे लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त था।
वहीं आज मंगलवार को एक बार फिर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता से चर्चा की की गई और सामान्य प्रशासन विभाग के नियमों का उल्लेख किया गया। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि परीक्षा नहीं ली जाएगी तथा शासन के शेष नियमों का पालन किया जाएगा।
इस अवसर पर वीरेंद्र तिवारी, प्रशांत श्रीवास्तव, अजय कुमार दुबे, प्रमोद कुमार, रवीन्द्र राय, विकास डहेरिया, शिशुपाल गुर्जर, समर सिंह ठाकुर, देवेंद्र अहिरवार आदि ज्ञापन में उपस्थित रहे।