मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइस स्कूल धीरे-धीरे अधिकारियों की तानाशाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जबलपुर जिले में डेढ वर्षों से सीएम राइज विघालयों में पढने वाले विद्यार्थियों को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी की निष्क्रियता के कारण कक्षा 1 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को यूनिफार्म नहीं मिल पाई है। छात्र छात्राएं आज भी अलग-अलग यूनिफार्म में स्कूल में नजर आ रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक यह भी योजना है, जिसे प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। सीएम राइज स्कूल की परिकल्पना में निजी स्कूलों के समान विशेष सुविधाएं एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सपना देखा गया है, जिसके लिए भोपाल से सामग्री तो पहुंचाई जा रही हैं, परंतु यूनिफार्म के लिए कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं से 1076 और 1530 लिए जाने हैं, परंतु अभी तक छात्रों को ड्रेस तैयार करके आज तक प्राप्त नहीं हो सकी है, इस सत्र में लगभग 2 माह बीत चुके हैं।
सीएम राईज में पढने वाले विद्यार्थियों के लिए एनआईडी भोपाल द्वारा डिजाईन की गई यूनिफार्म का ठेका किसी फर्म को दिया गया है, परंतु प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के चलते अभी तक छात्रों को यूनिफार्म तैयार करके प्रदान नहीं की गई है, इस संबंध में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे छात्रों के साथ अभिभावक भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। यूनिफार्म मिलने से विलंब होने के करण छात्रों में निराशा व्याप्त है, उनके द्वारा निजि स्कूलों से नाम कटवा कर सीएम राइज विघालय में नाम लिखाया गया था कि बच्चों को अच्छे माहौल में अच्छी शिक्षा मिलेगी, लेकिन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही और उदासीनता के चलते शासन की योजना पर पलिता लग रहा है।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवरी, अटल उपाध्याय, संजय यादव, आलोक अग्निहोत्री, अंकित चौरसिया, शैलेन्द्र दुबे, ब्रजेश मिश्रा, शरद मिश्रा, मनोज सिंह, परशुराम तिवारी, वीरेन्द्र चंदेल, एस पी बाथरे, इंद्रजीत मिश्रा, तुषरेन्द्र सिंह, नीरज कौरव, जवाहर लोधी, चूरामन गूजर, सी एन शुक्ला, सतीश देशमुख, पंकज जायसवाल, योगेश कपूर, अनिल दुबे, निशांत तिवारी, अमित पटेल, बलराम बाल्मीक रितुराज गुप्ता, अमित गौतम, संदीप चौबे, प्रीतोष तारे, रमेश काम्बले आदि ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री से मांग की है कि शासन को पलीता लगाने वाले प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल पद से हटाया जाये और सीएम राइज के छात्र छात्राओं को शीघ्र यूनिफार्म प्रदान की जाये।