स्थानीय उत्पादकता समिति की बैठक में आज अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक अशोक कुमार एवं स्टाफ साईड सदस्यों के बीच उत्पादकता,उत्पादन को लेकर विभिन्न चर्चाएं हुई। मुख्यतः निर्माणी में लगाए गए नए ऑटोमेशन प्लांट की मरम्मत को लेकर गहन चर्चा की गई, साथ ही नान फिलींग अनुभागों में लगाये गये सीएनसी मशीनों के प्लांट को फुल्ली एसी करने की योजना बनाई गई।
इसके अलावा बमों की फीलिंग के लिए भरण 6 अनुभाग में बहुत जल्द नया प्लांट भी लगाया जाएगा। निर्माणी में ज्यादातर ओवन बहुत पुराने हो चुके हैं, अतः लगभग 5 ओवनों की नई खरीदी कर भवनों में लगाए जाएंगे, 40 एम एम एल 70 कार्टेज केस बहुत गंभीरता से चर्चा कर योजना बनाई गई कि इसे मॉडिफाई करके बनाया जायेगा ।
महाप्रबंधक ने बिजली की बचत के लिए अपना प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने सहमति दिखाई की प्रयास किया जाएगा कि निर्माणी के अंदर एवं निर्माणी के बाहर बिजली का उपयोग उच्चतम तरीके से किया जाए। बायोमेट्रिक पंच के मामले में भी पुनर्विचार करने हेतु महाप्रबंधक में सहमति दिखाई।
वहीं 135 का करोड़ के बमों का लाट अभी अंडर प्रोसेस है, यदि यह भी पास हो जाता है, तो खमरिया 200 करोड़ के ऊपर के मुनाफे में रहेगी। यह खमरिया के लिए बहुत खुशी की बात है। आने वाले वर्ष में 2500 करोड़ के टारगेट को कंप्लीट करने के लिए लगभग 500 ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती किए जाएंगे।
बैठक में उपस्थित आनंद शर्मा, रूपेश पाठक, अजय यादव, अखिलेश पटेल, राकेश जयसवाल ने ओएफके के मुनाफे में होने पर बधाई दी और आगामी वित्तीय वर्ष हेतु 2500 करोड़ का टारगेट को पूरा करने हेतु सहमति जताई।