Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीऊर्जा संरक्षण पर ओपन क्विज प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन तरंग ऑडिटोरियम...

ऊर्जा संरक्षण पर ओपन क्विज प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन तरंग ऑडिटोरियम जबलपुर में

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्रीमती नीता राठौर के मुख्य आतिथ्य में 20 दिसंबर 2022 को अपरान्ह 3 बजे से 5 तक तरंग ऑडिटोरियम जबलपुर में किया जाएगा।

ओपन क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे । मुख्य अतिथि द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। कंपनी द्वारा स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से उपस्थिति की अपील की गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर