ओल्ड पेंशन महासंघ एवं मप्र विद्युत मण्डल अभियंता संघ ने जारी संयुक्त विज्ञप्ति में बताया की ओल्ड पेंशन महासंघ मध्यप्रदेश के तत्वाधान में राज्य कर्मचारियों, निगम, मण्डल, बोर्ड, नगर पालिका, जिला पंचायत, जनपद पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन सहित अन्य मुद्दों पर विधायक तरूण भानोट के मुख्यातिथ्य तथा जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू भैया’ की अध्यक्षता में 4 अक्टूबर 2023 को सांय 5 बजे शॉन एलिजे होटल, तिलवाराघाट जबलपुर में एक परिचर्चा आयोजित की जा रही है।
- प्रदेश के कर्मचारियों को 31.12.2004 की स्थिति में जस की तस ओल्ड पेंशन दी जावे।
- प्रदेश के समस्त नगर पालिक निगमों में संविदा कलचर समाप्त करते हुए नियमित पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये।
- 01.07.1998 के पश्चात नियुक्त शिक्षाकर्मी/संविदा शाला शिक्षक जो वर्तमान में उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक प्राथमिक शिक्षक हैं, उन्हें नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ प्रदान किया जावे।
- रमेश चन्द्र शर्मा (हाई पावर कमेटी) अनुशंसायें मान्य करते हुए लिपिकों की वर्षो से चली आ रही वेतन विसंगति दूर की जाय।
- मध्यप्रदेश विघुत मण्डल में ज्वाइंट वेन्चर एवं टीबीसीबी वापिस लिया जावे।
- मध्यप्रदेश विघुत मण्डल में सातवें वेतनमान में 3 स्टार मैट्रिक्स विलोपित किया जावे।
- प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जावे।
मप्र विद्युत मण्डल अभियंता संघ के हितेश तिवारी, सुरेश त्रिवेदी, मनोज तिवारी, इकबाल खान, केके शुक्ला, सुमन्त मिश्रा, अजय सिंह, नरेन्द्र चन्देल, प्रशांत, अविकेश, पं. योगेन्द्र दुबे, पं. राम दुबे, आरके चतुर्वेदी, चुन्नीलाल तानवेस, महेश तिवारी, कल्पना दुबे, वसंत पाण्डेय, गणेश शुक्ला, चन्द्रेशवर उपाध्याय, श्यामलाल शर्मा आदि ने बडी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।